विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

कानपुर : बैंक की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने छह लाख चौहत्तर हजार रुपये चुराए

कानपुर : बैंक की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने छह लाख चौहत्तर हजार रुपये चुराए
कानपुर: शहर के ग्रामीण इलाके संचेडी में हाईवे के किनारे स्थित एक सरकारी बैंक से बदमाशों ने स्ट्रांगरूम की तिजोरी तोड़कर करीब छह लाख चौहत्तर हजार रुपये चुरा लिए. पुलिस बैंक की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा किसान नगर ब्रांच के मैनेजर हरिलाल सिंह ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि बैंक के लाकर में करीब छह लाख चौहत्तर हजार 991 रुपये कैश था. कल बैंक के चौकीदार ने उन्हें सूचना दी कि कुछ चोर बैंक की खिड़की तोड़कर पहले बैंक में घुसे और वहां से स्ट्रांग रूम में पहुंचकर बैंक की तिजोरी में घुसे और फिर गैस कटर की मदद से तिजोरी का लाक तोड़कर उसमें से रखे रुपये निकालकर फरार हो गए. एसपी ग्रामीण (रूरल) राजेश कुमार ने बताया कि चोर बैंक की खिड़की काटकर बैंक में घुसे और स्ट्रांग रूम की तिजोरी काटकर नकदी चोरी कर ली. सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए गए हैं. मामले की जांच करने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. फोरेसिंक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर, KANPUR, अपराध, Crime, बैंक में चोरी, Stealing In Bank, यूपी, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com