विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

जम्मू : अज्ञात बंदूकधारियों ने होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या

पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे इश्तियाक अहमद डार (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. 

जम्मू : अज्ञात बंदूकधारियों ने होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे इश्तियाक अहमद डार (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.' किश्तवाड़ पुलिस ने हत्या की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी है. होटल मालिक की हत्या के बाद क्षेत्र में प्रदर्शन शुरू हो गए.

VIDEO : जेबकतरों ने युवक की चाकू मारकर की हत्या​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com