विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

दिल्ली के जहांगीरपुरी में मां- बेटे की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी पति फरार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पति ने अपनी ही पत्नी और एक साल के बेटे की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में मां- बेटे की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी पति फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के एक घर में देर रात एक शोभा नाम की महिला और उसके 1 साल के बेटे की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. महिला का पति ओमप्रकाश फरार है और हत्या का आरोप उसी पर लगाया जा रहा है. 

पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे उन्हें इस हत्याकांड की जानकारी मिली. पुलिस जब घर पहुंची तो 35 साल की शोभा और उसके 1 साल के बेटे करन का शव बरामद हुआ. दोनों की हत्या चाकू से गोदकर और ईंट मारकर की गई थी. जिस वक्त इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया घर में शोभा, शोभा का पति ओमप्रकाश और इनके तीन बच्चे मौजूद थे. शोभा के 5 साल का बेटा जो इस हत्याकांड का चश्मदीद भी है, उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने ही मां और उसके भाई को मारा है. शोभा का तीसरा बेटा जो 6 साल का है वो नाना के पास रह रहा है.

यह भी पढ़ें - दिल्ली : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड 

शोभा के भाई का कहना है कि आए दिन शोभा का पति ओमप्रकाश शक के चलते मारपीट करता था और इन्हें उसी पर शक है. फ़िलहाल पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. फ़िलहाल महिला के पति ओमप्रकाश पर ही इस दोहरे हत्याकांड का शक है और इसकी तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी पेशे से कारपेंटर है.

VIDEO: दिल्ली के करावल नगर थाने में युवक की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com