विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2022

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर की कोर्ट के पास गोली मारकर हत्या : पुलिस

मारे गए अपराधी लखन उर्फ यशपाल को हापुड़ के धौलाना पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में हरियाणा की फरीदाबाद जेल से लाया गया था

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर की कोर्ट के पास गोली मारकर हत्या : पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो.
हापुड़:

यूपी (UP) के हापुड़ (Hapur) में जिला एवं सत्र न्‍यायालय (District and Sessions Court) परिसर से थोड़ी दूरी पर मंगलवार को हरियाणा के एक आपराधिक इतिहास वाले हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के क्षेत्राधिकारी (CO) शहर एसएन वैभव पांडेय ने पीटीआई को बताया कि ''जिला सत्र न्‍यायालय के गेट के बाहर 25 से 30 मीटर की दूरी पर गोलीबारी हुई, जिसमें लखन उर्फ यशपाल (35) की गोली लगने से मौत हो गई.''

उन्होंने बताया कि लखन हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं. उनके अनुसार वह हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक मामले की सुनवाई में पेशी पर यहां आया था.

वैभव पांडेय ने कहा कि लखन को फरीदाबाद जेल से पेशी पर लाया गया था, जहां वह आपराधिक मामले में बंद था. उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही शूटरों की पहचान कर ली जाएगी.

कैमरे में कैद, दक्षिण दिल्ली में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मुंबई : फर्स्ट एसी में चढ़ा था यात्री, TTE ने लगाया जुर्माना तो हॉकी से कर दी धुनाई
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर की कोर्ट के पास गोली मारकर हत्या : पुलिस
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा से की पूछताछ
Next Article
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा से की पूछताछ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com