विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2021

दिल्ली के सागर धनकड़ हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी पहलवान सुशील कुमार के करीबी सुजीत ग्रेवाल को पकड़ लिया, भिवानी के बामला गांव से गिरफ्तार किया गया

दिल्ली के सागर धनकड़ हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सुजीत ग्रेवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सागर धनकड़ हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी सुजीत ग्रेवाल को पकड़ लिया है. सुजीत पहलवान सुशील कुमार का करीबी है. सुजीत को उसके गांव बामला, भिवानी से गिरफ्तार किया गया. सुजीत भी रेसलर है. उसने 2007 में पहलवानी शुरू की थी.

सुजीत 2012 में छत्रसाल स्टेडियम आ गया और सुशील कुमार की देखरेख में पहलवानी करने लगा. उसने 65 किलो कैटेगरी में दिल्ली की तरफ से खेलकर 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. उसने भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियनशिप में 2012, 2014 और 2018 में हिस्सा लिया था. साल 2020 में उसने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक सागर धनकड़ और उसके साथियों की पिटाई में सुजीत ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस मामले में पांच और आरोपी प्रवीण डब्बास, प्रवीण,जोगिंदर, राहुल ढांडा और अनिल धीमान की तलाश जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com