दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक रिटायर्ड फौजी की हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच के एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, सितंबर के महीने में हत्या हुई थी. 38 साल के सुधीर कुमार ज्योति नगर इलाके में रहते थे, उनका एक भाई अनिल भी क्राइम ब्रांच में है, इसलिए आरोपी घनश्याम का सुधीर के घर आना जाना था. 10 सितंबर को बाइक पर आए 2 बदमाशों ने सुधीर को गोली मार दी, इसके बाद 16 सितंबर को आर्मी अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने अपने सब इंस्पेक्टर साले की गोली मारकर की हत्या
जांच में पता चला कि हत्या के पीछे क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम है. उसी ने 2 सुपारी किलर को सुधीर को मारने के लिए भेजा था. इसके बाद घनश्याम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने बताया कि उसके सुधीर की पत्नी से पिछले 7 साल से अवैध संबंध थे लेकिन सुधीर के रिटायर होने के बाद उसकी पत्नी ने घनश्याम से दूरी बना ली थी, इसलिए उसने सुधीर को ही ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया. इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं