विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2018

हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी, उसके भाई पर लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप

हरियाणा पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल ने एक व्यक्ति और उसके भाई पर दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी, उसके भाई पर लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल ने एक व्यक्ति और उसके भाई पर दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. आरोपी व्यक्ति का भाई भी हेड कांस्टेबल है. पलवल के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि शनिवार को महिला थाना पलवल में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई. हालांकि, उन्होंने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि पीड़िता से थाने के भीतर दुष्कर्म किया गया.

अकरम ने महिला की शिकायत का जिक्र करते हुए कहा, 'महिला हेड कांस्टेबल ने शिकायत की है कि वह 2014 में अलावलपुर पलवल के मुख्य आरोपी जोगिंदर उर्फ मिंटू के संपर्क में आयी थी. पहली बार महेंद्रगढ़ में उनकी मुलाकात हुई थी.' उन्होंने कहा, 'महिला ने कहा है कि उसके बाद से वे संपर्क में थे और जोगिंदर ने फरीदाबाद, जींद और पलवल में पोस्टिंग के दौरान उससे कई बार दुष्कर्म किया.'

शिकायतकर्ता ने कहा है कि जून 2017 में जोगिंदर ने उसका परिचय अपने भाई से कराया और उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका भाई फरीदाबाद पुलिस में हेड कांस्टेबल है. महिला का आरोप है कि जोगिंदर पैसे और संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल करता था क्योंकि उसके पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. वह उसे सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी देता है. उन्होंने कहा, 'छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी जोगिंदर विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं. शिकायतकर्ता भी विवाहित है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com