विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

गुरुग्राम में पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार की थाने में संदिग्ध हालात में मौत

गुरुग्राम में पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार की थाने में संदिग्ध हालात में मौत
गुरुग्राम में पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार अपने कार्यालय में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए
गुरुग्राम: सदर पुलिस स्टेशन के कार्यवाहक प्रमुख  कुलदीप कुमार अपने कार्यालय में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए. पहले कहा गया था कि कुलदीप ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है, जबकि एक अधिकारी ने खुदकुशी की थ्योरी को खारिज कर दिया है.

सदर पुलिस थाने के अतिरिक्त प्रमुख कुलदीप कुमार रोजाना की तरह पुलिस थाने पहुंचे थे. थाना प्रभारी के छुट्टी पर चले जाने के कारण कुमार वर्तमान में थाने के कार्यवाहक प्रमुख थे.
कर्मचारियों के मुताबिक, वह खुश दिखाई पड़ रहे थे और अपने अधीनस्थों से हमेशा की तरह मिले थे.

सदर पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने दोपहर 1.35 बजे के आसपास गोली चलने की आवाज सुनी. पुलिसकर्मी कमरे की तरफ दौड़े तो वहां उन्होंने कुमार को खून से लथपथ पाया.

पहले माना जा रहा था कि उन्होंने खुदकुशी की है, लेकिन बाद में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खैरवार ने कहा कि बिना जांच के नहीं कहा जा सकता है कि यह खुदकुशी का मामला है.

खैरवार ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि निरीक्षक कुलदीप की मौत को फिलहाल खुदकुशी की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले जांच की जरूरत होगी.

कुमार को नजदीक में स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haryana Police Officer, Police Station, Police Officer Found Shot Dead, गुरुग्राम, पुलिस अधिकारी की थाने में मौत, सदर पुलिस स्टेशन, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com