विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2019

एयरपोर्ट पर अच्छी नौकरी के साथ खाना फ्री! विज्ञापन देकर जाल में फंसाने वाले मामा-भांजा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्टों पर नौकरी देने के नाम पर ठगने वाले मामा-भांजा समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया

एयरपोर्ट पर अच्छी नौकरी के साथ खाना फ्री! विज्ञापन देकर जाल में फंसाने वाले मामा-भांजा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगने वाले मामा-भांजा और उनके एक साथी समेत सात को गिरफ्तार किया है.
  • विज्ञापन में लिखा सैलरी 19500 से 75000 के बीच मिलेगी
  • आरोपी मामा चन्द्रशेखर और उसका भांजा जितेंद्र गिरफ्तार
  • करीब एक हजार लोगों को जाल में फंसाकर करोड़ों हड़पे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने मामा और भांजे की एक जोड़ी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी कॉल सेंटर और अखबारों में विज्ञापन के जरिए एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करते थे. अब तक यह बदमाश 1000 से ज्यादा लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं. एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक 14 जुलाई को लखनऊ के रजत गुप्ता ने शिकायत दी कि उन्होंने अखबार में एक विज्ञापन देखा जिसमें सभी एयरपोर्टों पर अच्छी नौकरी और खाना फ्री देने की बात लिखी थी. यह भी छपा था कि सैलरी 19500 से 75000 के बीच मिलेगी. उन्होंने विज्ञापन में लिखे नम्बर पर फ़ोन किया जो किसी प्रीति ने उठाया. प्रीति ने नौकरी देने के नाम पर सिक्योरिटी, एयरपोर्ट अथॉरिटी की गारंटी फीस और इंश्योरेंस मनी के नाम पर उनसे काफी पैसा जमा करा लिया.

जब रजत की नौकरी नहीं लगी और उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल, बैंक डिटेल्स और जिस एटीएम से पैसे निकाले गए उसके आधार पर चन्द्रशेखर और उसके भांजे जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. दोनों नारायणा इलाके में एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चला रहे थे. उन्होंने कॉल सेंटर चलाने के लिए चार लड़कियां और बलदेव नाम का एक शख्स रखा था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

क्रिकेट टीम में सिलेक्शन करवाने के नाम पर युवाओं को निशाना बनाने वाले दो ठग गिरफ्तार

जांच में मास्टरमाइंड मामा चंद्रशेखर ने बताया कि उसे घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए जल्दी पैसा कमाने की चाहत में उसने यह गोरखधंधा शुरू किया. उसने नौकरी की चाहत रखने वाले करीब 20 हज़ार लोगों से संपर्क किया जिसमें से 1000 लोग ही उसके जाल में फंसे. पकड़े गए आरोपियों में से कई दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक हैं.

gba7j5i4

VIDEO : बीजेपी नेता की पत्नी हुई ठगी की शिकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com