प्रतीकात्मक तस्वीर
मथुरा:
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कल खेत पर उपले पाथने गई एक नाबालिग लड़की को गांव के ही तीन युवक खेत में खींच ले गए और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना शेरगढ़ में पीड़िता के पिता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार कल उसकी बेटी गांव के पास खेत में उपले पाथने गई थी. वहां गांव का ही युवक लाखन एवं उसके दो साथी उसे वहां से उठा ले गए। उन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया.
यह भी पढ़ें -बलात्कार के आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार, महिला ने थाने में की खुदकुशी की कोशिश
उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. लेकिन उनकी पकड़ थोड़ी धीमी होने पर लड़की के चीखने की आवाज उसके चाचा ने सुन ली. उसने उन तीनों का पीछा किया। लेकिन वे हाथ नहीं आए. बच्ची ने उनमें से लाखन नाम के व्यक्ति को पहचान लिया जिसे आज तड़के पुलिस ने दबोच लिया.
VIDEO : ओलाकैब में गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना शेरगढ़ में पीड़िता के पिता द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार कल उसकी बेटी गांव के पास खेत में उपले पाथने गई थी. वहां गांव का ही युवक लाखन एवं उसके दो साथी उसे वहां से उठा ले गए। उन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया.
यह भी पढ़ें -बलात्कार के आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार, महिला ने थाने में की खुदकुशी की कोशिश
उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. लेकिन उनकी पकड़ थोड़ी धीमी होने पर लड़की के चीखने की आवाज उसके चाचा ने सुन ली. उसने उन तीनों का पीछा किया। लेकिन वे हाथ नहीं आए. बच्ची ने उनमें से लाखन नाम के व्यक्ति को पहचान लिया जिसे आज तड़के पुलिस ने दबोच लिया.
VIDEO : ओलाकैब में गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी