विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

रिटायर्ड IAS से 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में तिहाड़ जेल का पूर्व वार्डन गिरफ्तार

बार-बार धमकी मिलने के बाद जी एस मीणा ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इतना ही नहीं मीणा ने डीजी तिहाड़ को भी बीती 2 फरवरी को शिकायत की थी.

रिटायर्ड IAS से 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में तिहाड़ जेल का पूर्व वार्डन गिरफ्तार
अब पुलिस योगेश के 2 साथियों की तलाश में जुट गई है.
नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल के पूर्व वार्डन योगेश मीणा को 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने रिटायर्ड आईएएस जी एस मीणा को फोन कर रंगदारी मांगी थी और कहा था कि अगर 7 दिनों के अंदर पैसा नहीं मिला, मारे जाओगे. फोन आने के बाद जी एस मीणा ने बीती 6 फरवरी को तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

जानकारी के अनुसार योगेश अपने साथी सचिन के साथ मिलकर जी एस मीणा और उनके परिवार को धमका रहा था. योगेश का साथी सचिन दिल्ली कॉपरेटिव ट्रिब्यूनल में मेंबर है.

"अडाणी ग्रुप की ओर से कोई दबाव नहीं था" : GVK ग्रुप ने राहुल गांधी के आरोप का किया खंडन

वहीं बार-बार धमकी मिलने के बाद जी एस मीणा ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इतना ही नहीं मीणा ने डीजी तिहाड़ को भी बीती 2 फरवरी को शिकायत की थी. इसके बाद योगेश को तिहाड़ जेल से बर्खास्त कर दिया गया था. 

फिर योगेश जी एस मीणा को धमकी देने लगा और फेसबुक पर लाइव आकर भी धमकाने लगा. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने योगेश को पकड़ लिया है और अब उसके 2 साथियों की तलाश में जुट गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com