दिल्ली : सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों को मिला बच्चे का भ्रूण

फोन करने वाले ने बताया कि वह एमसीडी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है और आज वह अपने कर्मचारियों के साथ सीवर की सफाई कर रहा था, उसी जगह सीवर में सफाई के दौरान करीब 5-6 माह के बच्चे का भ्रूण मिला है.  

दिल्ली : सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों को मिला बच्चे का भ्रूण

पुलिस ने भ्रूण को जांच के लिए एम्स भेजा.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों को एक बच्चे का भ्रूण मिला. जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.01.2023 को सुबह लगभग 10.35 बजे थाना अम्बेडकर नगर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि वह एमसीडी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है और आज वह अपने कर्मचारियों के साथ सीवर की सफाई कर रहा था, उसी जगह सीवर में सफाई के दौरान करीब 5-6 माह के बच्चे का भ्रूण मिला है.  

इस बारे में सूचना मिलने पर क्राइम टीम द्वारा खट्टा संजय कैंप टी पॉइंट का निरीक्षण किया गया और उसके बाद भ्रूण को आगे की मेडिकल जांच के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया. इस मामले में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : दिल्ली : छावला में हेड कॉन्स्टेबल को बदमाश ने मारा चाकू, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती