देश की राजधानी दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों को एक बच्चे का भ्रूण मिला. जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.01.2023 को सुबह लगभग 10.35 बजे थाना अम्बेडकर नगर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि वह एमसीडी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है और आज वह अपने कर्मचारियों के साथ सीवर की सफाई कर रहा था, उसी जगह सीवर में सफाई के दौरान करीब 5-6 माह के बच्चे का भ्रूण मिला है.
इस बारे में सूचना मिलने पर क्राइम टीम द्वारा खट्टा संजय कैंप टी पॉइंट का निरीक्षण किया गया और उसके बाद भ्रूण को आगे की मेडिकल जांच के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया. इस मामले में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : दिल्ली : छावला में हेड कॉन्स्टेबल को बदमाश ने मारा चाकू, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं