जब्त किए गए नोट दिखने में एकदम असली लगते हैं
नई दिल्ली:
डीआरआई की टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 4.5 लाख कीमत के 2 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. ये सभी जाली नोट मालदा से पटना के रास्ते दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई के लिए लाए गए थे. डीआरआई की टीम को जाली नोटों के इस इंटरनेशनल रैकेट के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसकी टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाकर रामप्रसाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. डीआरआई की टीम ने इसके पास से 2000 रुपये के 211 जाली नोट बरामद किए. देखने में ये सभी नोट एकदम असली लगते हैं. पूछताछ के दौरान राम प्रसाद ने डीआरआई की टीम को बताया कि वह महज एक सप्लायर है, उसका हैंडलर मताउर रहमान पटना में बैठा है और उसी के कहने पर वो जाली नोटों की ये खेप दिल्ली लेकर आया था. इन नोटों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और हरियाणा में सप्लाई किया जाना था.
यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने पकड़े 6 लाख के नकली नोट, दो गिरफ्तार
पूछताछ के बाद डीआरआई की टीम ने राम प्रसाद के हैंडलर मताउर रहमान को भी पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता चला कि ये सभी नकली नोट बांग्लादेश में तैयार किए जाते हैं और वहां से एक शख्स इन्हें हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों में अपने गुर्गों के जरिये सप्लाई करता है. नोटबंदी के बाद अब तक करोड़ों रुपये के नकली नोट मालदा के रास्ते बांग्लादेश से हिंदुस्तान आ चुके हैं.
VIDEO : बांग्लादेश सीमा पर नकली नोटों की तस्करी
डीआरआई ने पिछले कुछ महीनों में करीब 50 लाख रुपये के जाली नोट अलग-अलग राज्यों से बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने पकड़े 6 लाख के नकली नोट, दो गिरफ्तार
पूछताछ के बाद डीआरआई की टीम ने राम प्रसाद के हैंडलर मताउर रहमान को भी पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता चला कि ये सभी नकली नोट बांग्लादेश में तैयार किए जाते हैं और वहां से एक शख्स इन्हें हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों में अपने गुर्गों के जरिये सप्लाई करता है. नोटबंदी के बाद अब तक करोड़ों रुपये के नकली नोट मालदा के रास्ते बांग्लादेश से हिंदुस्तान आ चुके हैं.
VIDEO : बांग्लादेश सीमा पर नकली नोटों की तस्करी
डीआरआई ने पिछले कुछ महीनों में करीब 50 लाख रुपये के जाली नोट अलग-अलग राज्यों से बरामद किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं