विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

पुलिस और टायर चोरी करने वाले बदमाशों में मुठभेड़, 2 बदमाश दबोचे गए; 1 के पैर में लगी गोली

पुलिस ने घेराबंदी की तो अपने आप को घिरता देख गाड़ी में सवार संदिग्ध बदमाशों ने गाड़ी से उतरते हुए पुलिस टीम पर फायर कर सेक्टर 42 के जंगल की तरफ भागने लगे.

पुलिस और टायर चोरी करने वाले बदमाशों में मुठभेड़,  2 बदमाश दबोचे गए; 1 के पैर में लगी गोली
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-39  पुलिस और महंगी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले बदमाशों के गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने कॉम्बिग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के कब्जे से चोरी की क्रेटा गाड़ी और चोरी के टायर और तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस इन बदमाशों की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

पुलिस के रोकने पर नहीं रुके बदमाश

पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद निवासी मोहम्मद इश्तियाक उर्फ साहिल के रूप में हुई है. डीसीपी नोएडा ने बताया कि देर रात थाना 39 पुलिस दादरी रोड, शशि चौक कट के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बोटेनिकल अंडरपास की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आती दिखाई दी. चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब रूकने का इशारा किया,  तो वह नहीं रुकी और यू टर्न लेकर वापस दादरी रोड की तरफ भागने लगी. 

फायरिंग कर जंगल की ओर भागे बदमाश

पुलिस ने घेराबंदी की तो अपने आप को घिरता देख गाड़ी में सवार संदिग्ध बदमाशों ने गाड़ी से उतरते हुए पुलिस टीम पर फायर कर सेक्टर 42 के जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोहम्मद इश्तियाक पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीसीपी नोएडा ने बताया कि घायल बदमाश मोहम्मद इश्तियाक के दो साथियों मोहम्मद वकीर उर्फ समीर और मोहम्मद गनी उर्फ राजू को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है, दोनों के खिलाफ मुंबई और अन्य राज्यों में मुकदमे दर्ज है.

तमंचा, कारतूस, क्रेटा गाड़ी और टायर बरामद

इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है. डीसीपी नोएडा ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी और चोरी किये गये अन्य 04 टायर बरामद किये गए हैं. पूछताछ करने पर पता चला कि घायल मोहम्मद इश्तियाक पहले  भी थाना मोदीनगर, कौशाम्बी से टायर चोरी की घटनाओं मे जेल जा चुका है. बरामद क्रेटा गाड़ी भी थाना सेक्टर 39 पर चोरी की है जिसका मुकदमा थाना-39 में दर्ज है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com