- दिल्ली के एमएस पार्क थाना क्षेत्र में राम नगर एक्सटेंशन स्थित मकान में बुजुर्ग दंपति की हत्या की गई है
- पुलिस को रात बारह बजे पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि बुजुर्ग दंपति घर में बेहोश पड़े हैं
- मृतकों की पहचान पर्वेश बंसल और वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई, जिनके शव तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरे में मिले
दिल्ली के एमएस पार्क थाना इलाके में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां राम नगर एक्सटेंशन, शाहदरा स्थित एक मकान में बुजुर्ग दंपति की उनके ही घर में हत्या कर दी गई. पुलिस को इस घटना की सूचना 4 जनवरी 2026 की रात करीब 12:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसके माता-पिता घर में बेहोश पड़े हैं और शायद उनकी मौत हो चुकी है.

बुजुर्ग दंपति के बेटे ने दी पुलिस को सूचना
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पीसीआर कॉल करने वाले वैभव बंसल ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी है. जांच के दौरान मकान की तीसरी मंज़िल पर बने दो अलग-अलग कमरों में दोनों के शव पड़े मिले. मृतकों की पहचान प्रवेश बंसल (65 साल), गृहिणी, और विरेंद्र कुमार बंसल (75 साल), सेवानिवृत्त शिक्षक, के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें : 20 फर्जी कंपनियां, 180 करोड़ का लेन-देन, होटल में मिला मालिक का शव... दिल्ली में बड़े ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़
पड़ोसी ने क्या कुछ बताया
बुजुर्ग दंपति के पड़ोसी ने बताया कि ये सब कुछ कैसे हुआ इस बारे में हमें पता नहीं चल पाया. लेकिन जब रात में हम सो गए थे यही कोई 12 और साढ़े बारह बजे का वक्त होगा तब हमें जोर से मम्मी, पापा चिल्लाते हुए किसी की आवाज आई. हमने सोचा कि कहीं कुछ मारपीट हो रही होगी, ये देखने के लिए मैं उठा तब मुझे मालूम हुआ कि आवाज बाहर से नहीं बल्कि पड़ोस से ही आ रही है. हम से पहले दूसरे फ्लोर पर रहने वाले हमारे साथी भी वहां पहुंच चुके थे. तब हमने देखा कि बंसल की वाइफ हमें जिस हालत में मिली उसे देख के लग रहा था इनमें सांस नहीं है.

फिर अंदर जाकर गुरू जी को देखा तो कमरे में वो भी बेड पर पड़े थे और उनका मुंह पर किसी ने चोट मार रखी है और उनका चेहरा लाल हुआ पड़ा है. दोनों पति-पत्नि अलग थे. इसके बाद हमने पुलिस को फोन किया. पड़ोसी का कहना है कि ये लूटपाट का मामला नहीं लग रहा है हमने दंपति के बेटे ने भी कहा कि लूटपाट जैसा तो कुछ नहीं लग रहा. लेकिन एक बात सामने आई है कि बुजुर्ग महिला दो कंगन पहनती थी, कान में भी कुछ था और मंगलसूत्र वो नहीं दिख रहे. हमारे यहां लॉक लगा रहता है तो नीचे से किसी ने गेट खुलवाया होगा.
पुलिस ने क्या कुछ बताया
पुलिस के मुताबिक, विरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और पुख्ता हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और जरूरी सबूत जुटाए. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि लूट की नीयत से हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, हालांकि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले में कोई लीड हाथ लग सकें, जिससे मामले को सुलझाया जा सकें.
ये भी पढ़ें : बाइक पर सवार होकर आए थे रोहिणी को दहलाने वाले 3 शूटर, देखिए CCTV वीडियो में क्या दिखा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं