
हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता दिलावर इंसा को गुरुवार को रात में पानीपत में गिरफ्तार कर लिया.
खास बातें
- दिलावर को शुक्रवार को पंचकूला में अदालत में पेश करेगी हरियाणा पुलिस
- राम रहीम को अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद भूमिगत हो गया था
- दिलावर के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता के रूप में काम करते रहे दिलावर इंसा को पानीपत में गिरफ्तार कर लिया गया. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद फैली हिंसा के सिलसिले में डेरा सच्चा सौदा के इस अहम अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : पंचकूला का डेरा प्रधान चमकौर सिंह गिरफ्तार, हिंसा भड़काने के लिए बांटे थे 5 करोड़ रुपये
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने गुरुवार को रात में बताया कि दिलावर इंसा को पानीपत से गिरफ्तार किया गया. उसे शुक्रवार को पंचकूला में अदालत में पेश किया जाएगा.
VIDEO : अय्याशी का अड्डा था डेरा
बलात्कार के मामले में गुरमीत राम रहीम को विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद दिलावर भूमिगत हो गया था. राम रहीम की दोषसिद्धि के बाद पंचकूला और सिरसा में भयंकर हिंसा फैली थी जिसमें कम से कम 40 लोगों की जान चली गई. दिलावर डेरा का प्रवक्ता था. उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं.
(इनपुट भाषा से)