विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर खरीदने वाला दिल्ली का तांत्रिक गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में 15000 रुपये के इनामी तांत्रिक महफूज आलम को गिरफ्तार किया

एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर खरीदने वाला दिल्ली का तांत्रिक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
मुरादाबाद: एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर खरीदने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक को नरमुंड बेचने के लिए बदमाशों ने सितंबर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. तांत्रिक फरार था और उस पर 15000 रुपये का इनाम घोषित था.  

यूपी के मुरादाबाद जिले की पुलिस ने कुंदरकी थाना क्षेत्र से 15,000 रुपये के इनामी अपराधी महफूज आलम को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने गुरुवार को बताया कि गत नौ सितंबर की रात में कुंदरकी थाना के शिमलाठेर ग्राम में बदमाशों ने गांव के रहने वाले व्यक्ति लक्ष्मण की गला काटकर हत्या कर दी थी. बदमाश उसका सिर अपने साथ ले गए थे. इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच चल रही थी.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: तांत्रिक ने किया एक नाबालिग विक्षिप्त के साथ बलात्कार

सिंह ने बताया कि इस मामले में छह अक्टूबर को कुंदरकी थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को शिमलाठेर गांव के जंगल से गिरफ्तार किया था. उनकी निशादेही पर मैनाठेर थाना के डींगरपुर ग्राम के जंगल से मृतक का सिर व हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया गया था. इस वारदात के मामले में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.

VIDEO : तांत्रिक का गिरोह पकड़ा

एसएसपी ने कहा कि आरोपियों ने बताया था कि तांत्रिक महफूज आलम ने उन लोगों से लक्ष्मण का नरमुंड तांत्रिक क्रिया के लिए खरीदा था. इस मामले में दिल्ली निवासी तांत्रिक महफूज आलम फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था. तांत्रिक को बुधवार को देर रात में कुंदरकी कस्बे में गिरफ्तार कर लिया गया.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com