सिमी का सदस्य इल्यास अकरम खान.
नई दिल्ली:
मुंबई एटीएस ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से दिल्ली में रह रहे सिमी के सदस्य को गिरफ्तार करने में मदद मांगी थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल दिल्ली के जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में रेड करके इल्यास अकरम खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया.
इल्यास को दिल्ली से कल रात 8 बजे गिरफ्तार किया गया. एटीएस ने इल्यास को दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेश किया और तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर ले गई.
इल्यास सिमी के फाउंडर मेंबर और खूंखार आतंकी सुभान का चाचा है, सुभान को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल नेपाल से पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सुभान को इंडिया का ओसामा बिन लादेन भी कहा जाता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं