विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

Delhi: बाड़ा हिन्दू राव इलाके में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 राहगीरों की मौत

Delhi Firing Case: दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में गुरुवार रात बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में दो राहगीरों की मौत हो गई.

Delhi: बाड़ा हिन्दू राव इलाके में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 राहगीरों की मौत
Delhi Firing News: दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में फायरिंग, दो राहगीरों की मौत.
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली का बाड़ा हिंदू राव इलाका बीती रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. रात साढ़े नौ से दस बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. हमलावरों की गोली की चपेट में दो राहगीर आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमलावर जिस व्यक्ति को मारने आए थे, वह इस हमले में बाल-बाल बच गया. बाड़ा हिंदू राव इलाके में स्थित एक क्लीनिक पर देर शाम एक युवक कोविड-19 की वैक्सीन के बारे में पूछने आया. वहां मौजूद मोहम्मद मीर नाम के व्यक्ति ने उसे मना कर दिया कि यहां पर कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगती है.

UP: ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले प्रतिद्वंद्वी दल के कार्यकर्ताओं ने खींची महिला की साड़ी

कुछ ही देर बाद मोहम्मद मुनीब क्लीनिक से बाहर निकला. हमलावरों ने महम्मद मुनीब की गाड़ी रोक दी. हमलावर सुनियोजित तरीके से आये थे. सभी ने दूर से ही अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी. राहगीरों के मुताबिक कई राउंड गोलियां चली. फायरिंग की चपेट में आकर दो राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक कि पहचान 30 साल के संजय के तौर पर हुई है.

वारदात के बाद से ही मौके पर पुलिस अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू है. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने किस मंसूबे से गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया.

चोरी के शक में फार्महाउस मालिक ने युवक को पीटा, फिर कुत्तों ने काटा, सड़क पर हुई मौत

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मुनीब के मुताबिक उसकी और उसके मामा की दुश्मनी चल रही है. धमकियां भी मिलती रहती हैं, हो सकता है बदमाश उसी को मारने आए हों. पुलिस की कई टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com