विज्ञापन

दूसरों को साइबर क्राइम से करती थीं आगाह, डिजिटल अरेस्ट की शिकार NRI महिला आपबीती सुनाते हुए रोने लगीं- Video

Digital Arrest case: दिल्ली में एक एनआरआई कपल से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 15 करोड़ रुपये साइबर धोखाधड़ी करने वालों ने लूट लिए.

digital arrest NRI Couple
  • डॉक्टर ओम तनेजा और डॉक्टर इंदिरा तनेजा ने डिजिटल अरेस्ट के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी का शिकार होने की बात कही
  • धोखाधड़ी करने वालों ने उन्हें फोन पर धमकी देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और मनी लॉड्रिंग के आरोप लगाए थे
  • आरोपियों ने महाराष्ट्र कोलाबा पुलिस के वीडियो कॉल दिखाकर फर्जी अरेस्ट वारंट और एफआईआर का हवाला दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

डिजिटल अरेस्ट और धोखाधड़ी के जरिये करीब 15 करोड़ की रकम गंवाने वाले एनआरआई दंपति ने अपनी आपबीती सुनाई है.पीड़िता महिला ने बताया कि  24 दिसंबर की दोपहर को उनके पास ऑडियो कॉल आई थी कि आपका नंबर काटा जा रहा है, क्योंकि आपके फोन से अश्लील कॉल की गई हैं, 26 लोगों ने शिकायत की है. मनी लॉड्रिंग की शिकायत भी आपके खिलाफ है. हम आपका टेलीफोन कट कर रहे हैं. मैंने किसी को अश्लील मैसेज नहीं भेजे हैं. मैं कोई हवाला कारोबार या मनी लॉड्रिंग में शामिल नहीं हूं.

डॉक्टर ओम तनेजा और उनकी बीवी डॉक्टर इंदिरा तनेजा से 24 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच डिजिटल अरेस्ट के जरिये ये धोखाधड़ी हुई.दंपति लगभग 50 साल तक अमेरिका में निवास करने के साथ संयुक्त राष्ट्र में भी सेवा की. सेवानिवृत्ति के बाद 2015 में दोनों भारत आ गए थे.  डॉक्टर दंपति 2015 से चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये गरीब मरीजों की सेवा में जुटे थे.वो खुद लोगों को साइबर क्राइम के प्रति आगाह करते थे, लेकिन खुद ही इसका शिकार हो गए.

महिला ने बताया, जब नंबर के बारे में पूछा तो धोखाधड़ी करने वालों ने एक नंबर भी दिया.मैंने उनसे कहा कि ये नंबर तो मेरा है ही नहीं. लेकिन वो बोले कि आपके खिलाफ अरेस्ट वारंट है. आपके खिलाफ एफआईआर है. फिर उन्होंने महाराष्ट्र कोलाबा पुलिस से मुझे वीडियो कॉल से कनेक्ट कर दिया. वो पुलिस वर्दी में थे. केनरा बैंक में आपके अकाउंट से मनी लॉड्रिंग की गई है. नरेश गोयल नाम के किसी शख्स को ये भेजा गया है. वीडियो कॉल करने वालों ने यह भी कहा कि 300 से 500 करोड़ का फ्रॉड किया है.

पीड़िता ने कहा, उन्हें बोला गया कि ये नेशनल डिफेंस का मामला है. राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. मैंने उन्हें बताया कि मेरे हसबैंड की एम्स सर्जरी हुई है. हम दोनों वॉकर पर चलते हैं. फिर उन्होंने वेरीफिकेशन की बात कही. आपको ये बातें किसी को नहीं बताना है. वो बार बार कहते रहे कि किसी को भी ये नहीं बताना है. ड्राइवर को भी नहीं. अगर आपने राष्ट्रीय सुरक्षा का ये मामला लीक कर दिया तो बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाओगे.

फिर तमाम संदिग्ध लोगों, सिम कार्ड, आधार कार्ड और तमाम दस्तावेज दिखाए. फिर उन्हें ज्यादा दहशत और भय से भर दिया कि हम सोचने लगे कि हमारे साथ क्या हो रहा है. हम घबरा गए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com