दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक महिला ने अपने 11 महीने के बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी. वारदात के पीछे की वजह पति पत्नी का झगड़ा बताया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक 9 जुलाई की शाम को जानकारी मिली कि डेरा गाव में 11 महीने के बच्चे की हत्या कर दी गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बच्चा अस्पताल पहुंच चुका था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस की पूछताछ में पति पत्नी दोनों एक दूसरे पर बच्चे की हत्या का आरोप लगा रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज और कुछ लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बच्चे की मां 26 साल की ज्योति ने ही चुन्नी से गला दबा कर हत्या की.
एकतरफा प्यार में महिला की गला काट कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मां ने बताया कि उसका और उसके पति का झगड़ा चल रहा था. 9 जुलाई को बच्चे को बुखार था लेकिन उसके पति ने बच्चे को अस्पताल ले जाने से माना कर दिया था, इसी बात को लेकर उसने बच्चे की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं