विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

दिल्ली : पुलिस और चोरों के बीच क्रॉस फायरिंग, एएसआई घायल

पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार में हुई घटना, चोरी करने का प्रयास कर रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी पुलिस

दिल्ली : पुलिस और चोरों के बीच क्रॉस फायरिंग, एएसआई घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
  • पुलिस को देखकर बदमाश फरार होने की कोशिश करने लगे चोर
  • पुलिस ने पीछा किया तो चोरों ने उस पर गोलियां चलाईं
  • चोर मौके से फरार होने में सफल हो गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार में पुलिस और चोरों के बीच मे क्रॉस फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में पुलिस के एक एएसआई घायल हो गए.  

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके के जी ब्लॉक के एक मकान में कुछ चोर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस मकान के पड़ोस के एक युवक ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश फरार होने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो चोरों ने उस पर गोलियां चला दीं. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागीं.

इस क्रॉस फायरिंग में  प्रीत विहार थाने के एएसआई लोकेश घायल हो गए. उनका अस्तपताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस की मुस्तैदी से चोर अपने मंसूबों में तो कामयाब नहीं हुए लेकिन मौके से फरार हो गए. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी इलाके में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिए टीमें बनाई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com