विज्ञापन

दिल्ली कैंट में इश्‍क का खूनी अंत! शादी से इनकार पर प्रेमी ने युवती पर किया चाकू से हमला, खुद को भी किया घायल

अमित और पीड़िता पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे. अमित ने युवती के सामने शादी का प्रस्‍ताव रखा था, जिसे युवती ने ठुकरा दिया. इस पर अमित ने आपा खो दिया और मौके पर ही चाकू से युवती पर हमला कर दिया.

नई दिल्‍ली:

दिल्ली कैंट का इलाका रविवार रात उस वक्त दहल उठा जब प्यार में पागल एक युवक ने अपनी महिला मित्र पर जानलेवा हमला कर दिया. यह खौफनाक वारदात 6 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे किर्बी प्लेस बस स्टॉप के पास घटी, जहां 20 वर्षीय अमित ने 21 वर्षीय युवती को चाकू से गोद डाला और फिर खुद को भी लहूलुहान कर लिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. उसकी गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था. 

सूत्रों के मुताबिक, अमित और पीड़िता पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों ने एक ही संस्थान में काम भी किया है. अमित ने युवती के सामने शादी का प्रस्‍ताव रखा था, जिसे युवती ने ठुकरा दिया. इस पर अमित ने आपा खो दिया और मौके पर ही चाकू से युवती पर हमला कर दिया. हमले में युवती की गर्दन और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं. घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है.

चिंताजनक है युवती की हालत 

इस घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों (पीड़िता एवं हमलावर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है. हालांकि युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों को डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है. आरोपी अमित के खिलाफ दिल्ली छावनी पुलिस थाने में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.''

दिल्‍ली कैंट का रहने वाला है आरोपी अमित

पुलिस ने दिल्‍ली कैंट के निवासी अमित के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ जांच जारी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ओल्ड नंगल इलाके की रहने वाली है. 

इस बीच, कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया. करीब 45 सेकंड की इस ‘क्लिप' में पुरुष और महिला खून से लथपथ हालत में सड़क के डिवाइडर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास लोगों की भीड़ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: