विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2018

दिल्ली: ट्रेवल एजेंट पर जानलेवा हमला, 17 बार चाकू मारकर छीन लिया कैश और मोबाइल

दिल्ली में एक ट्रेवल एजेंट पर जानलेवा हमला होने की खबर आई है.

दिल्ली:  ट्रेवल एजेंट पर जानलेवा हमला, 17 बार चाकू मारकर छीन लिया कैश और मोबाइल
प्रतीकात्मक फोटो
  • ट्रेवल एजेंट पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
  • 17 बार चाकू मारकर छीन लिया कैश और मोबाइल
  • पीड़ित के घरवालों का आरोप अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली में एक ट्रेवल एजेंट पर जानलेवा हमला होने की खबर आई है. यह हमला वैगनआर कार में सवार चार बदमाशों ने किया है. बताया जा रहा है कि 45 साल के पीड़ित मलकीत सिंह अपने घर बुराड़ी जाने के लिए 23 तारीख की रात करीब पौने 12 बजे शेयरिंग में आईएसबीटी से वैगनआर कार में बैठे थे, लेकिन कार में सवार सवारी की शक्ल में हथियार बन्द बाकी चार बदमाशों ने मलकीत को करीब 17 चाकू मारे और कैश और मोबाइल छीनकर चलती कार से मलकीत को हैदरपुर इलाके में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें: कॉलेज परिसर में लेक्चरर की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

मलकीत का आरोप है कि दिल्ली पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी दिल्ली पुलिस सीमा विवाद में उलझी है. पीड़ित के घरवालों का आरोप अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है, जबकि पीड़ित का भाई भी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है.

VIDEO: बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, झगड़ा सुलझाने वाले की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com