
राजस्थान से एक दलित युवक के साथ दरिंदगी की हदें पार करने वाली घटना की जानकारी सामने आई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस शिकायत के अनुसार गांव के ही दो युवकों ने 19 साल के एक दलित युवक को अगवा कर उसकी जमकर पिटाई की. फिर उसके साथ कुकर्म किया. इस दौरान बदमाशों ने उसे दलितसूचक गालियां दी. लात-घूसों और लाठियों से पीटते रहे. इतने से भी मन नहीं भरा तो दलित पर दोनों बदमाशों ने पेशाब भी किया.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कराया चुप
दलित के साथ अत्याचार की यह दिल दहला देने वाली राजस्थान के सीकर जिले से सामने आई है. पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि उसके साथ मारपीट और कुकर्म का बदमाशों में वीडियो भी बना लिया. धमकी दी किसी को कुछ बोला तो वीडियो वायरल कर दूंगा.
पीड़ित ने 16 अप्रैल को दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. दर्ज शिकायत के अनुसार घटना 8 अप्रैल की है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में यह वारदात हुआ.
बस स्टैंड पर कुछ काम है... बोलकर बाइक पर ले गए थे
दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित ने लिखा है कि 8 अप्रैल को गांव में एक शादी थी और परिवार वाले शादी में गए हुए थे. पीड़ित युवक बिंदोरी देखने के लिए घर से बाहर निकला था. गांव के ही दो युवक राजेश मील और विकास जाट आए और पीड़ित से बोले कि बस स्टैंड पर कुछ काम है, वह उनके साथ मोटरसाइकिल पर चले.
आरोपी बोले- पिता को मारना चाहते थे, वो विदेश चला गया, अब तुम्हारा नंबर
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसे दोनों आरोपी सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे. दोनों आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि वे तो उसके पिता को मारना चाहते थे, परंतु वह विदेश चला गया अब उसका नंबर है.
राजेश मील और विकास जाट नामक दो बदमाशों पर आरोप
पीड़ित का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी. पीड़ित के साथ बेरहमी से लात-घूंसों व लाठी से मारपीट की. आरोपियों ने लाठी से पीड़ित के गुप्तांग, पेट व पीठ के ऊपर लातें व चोटें मारी. आरोप है कि आरोपियों राजेश मील व विकास जाट ने पीड़ित को धमकाते हुए पैंट उतारने के लिए कहा और फिर दोनों बदमाशों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ कुकर्म किया.
बदमाशों ने दलित युवक पर पेशाब भी किया
आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया था. पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि दोनों आरोपियों राजेश मील और विकास जाट की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, उन्होंने पीड़ित को धमकाते हुए किसी को घटना के बारे में नहीं बताते हुए पीड़ित पर पेशाब भी कर दिया. पीड़ित ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे.
शौच में दिक्कत होने पर युवक ने परिजनों को बताई पूरी कहानी, फिर हुआ केस
घटनास्थल के पास में एक ढाणी के दो युवकों ने पीड़ित का बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौच की. पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि वह इस घटना से बहुत घबरा गया और परिजनों को घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं बताया. पीड़ित युवक को जब शौच करने और पेशाब करने में दिक्कत हुई तो उसने परिजनों को सारा घटनाक्रम बताया.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार और प्रशासन पर उठाए सवाल
सीकर में दलित के साथ दरिंदगी की इस घटना को लेकर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी प्रशासन और सरकार पर खड़े किए. टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पोस्ट का घटना का जिक्र करते हुए लिखा- बीजेपी सरकार में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे. कल भीलवाड़ा जिले में आज सीकर जिले में दलितों पर हो रही एक के बाद एक घटनाएं हैवानियत की हदें पार कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं