विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2017

राजस्थान: घरेलू अनबन के बाद कांस्टेबल ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी की

राजस्थान के उदयपुर में देबारी आरएसी बटालियन में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और पत्नी के मरने के बाद खुदको भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

राजस्थान: घरेलू अनबन के बाद कांस्टेबल ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी की
प्रतीकात्मक फोटो.
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में देबारी आरएसी बटालियन में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और पत्नी के मरने के बाद खुदको भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. प्रतापनगर थानाधिकारी हनुवंत सिंह के अनुसार 28 वर्षीय कांस्टेबल मंजित सिंह जाट ने अपनी 26 वर्षीय पत्‍नी मीनू की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद ने भी उसी रिवाल्वर से गोली मारकर अपनी जान दे दी. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के कॉन्‍स्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से मारी खुद को गोली, जांच शुरू

VIDEO:स्मार्ट फोन के उपयोग से नाराज पति ने पत्नी और खुद को मारी गोली

दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार हत्‍या और आत्‍महत्‍या का कारण घरेलू अनबन को बताया जा रहा है. दंपति के 2 बच्‍चे भी हैं. कांस्‍टेबल हरियाणा के जागीर गांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com