विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

मुंबई : ऊंची इमारत पर करतब दिखाने की कोशिश में थे 2 रूसी नागरिक, पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक ताडदेव में 60 मंजिला रेसीडेंशियल ट्विन टावर है. जिसमे से एक में दोनो सीढ़ियों से टावर की 58वीं मंजिल तक गए थे तभी वहां मौजूद सुरक्षा रक्षक की नजर उन पर पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

मुंबई : ऊंची इमारत पर करतब दिखाने की कोशिश में थे 2 रूसी नागरिक, पुलिस ने हिरासत में लिया
दोनों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 452 और 34 के तहत मामला दर्ज
मुंबई:

मुंबई की ऊंची इमारत पर करतब दिखाने की कोशिश में दो रूसी नागरिक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 452 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक ताडदेव में 60 मंजिला रेसीडेंशियल ट्विन टावर है. जिसमे से एक में दोनो सीढ़ियों से टावर की 58वीं मंजिल तक गए थे तभी वहां मौजूद सुरक्षा रक्षक की नजर उन पर पड़ गई.

इसके बाद सुरक्षा रक्षक ने जब उन्हें रोका तो दोनों धक्का देकर भागने लगे. पहले वो ऊपर छत की तरफ भागे. लेकिन छत का दरवाजा बंद होने से नीचे भागे तब तक बाकी सुरक्षा रक्षक भी सतर्क हो गए थे और पुलिस भी बुला ली गई थी. एक शख्स का नाम मक्सिम शचरबाकोव है, जिसकी उम्र 25 साल है. वहीं दूसरे की रोमन प्रोशिन जिसकी उम्र 33 है. पुलिस ने इस बात की जानकारी रशियन काउन्सलेट को भी दी है.

ये भी पढ़ें : राजस्थान में कोर्ट परिसर के बाहर हत्या करने वाले सरगना सहित पांच गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : 4 साल की बच्ची के अपहरण और बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, CCTV में हुआ था कैद

ये भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर: साइड न देने पर बाइक सवार को मारा धक्का, मारपीट की, इलाज के दौरान मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com