दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी (Transport Company) में हुई लूट की घटना का खुलासा किया है. घटना में पुलिस ने एक कैब ड्राइवर सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. कैब ड्राइवर पहले उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. कैब ड्राइवर कंपनी के मालिक के बेटे द्वारा डांटे जाने से नाराज था. कैब ड्राइवर ने अपमान का बदला लेने के लिए लूट की योजना बनायी और इसके लिए अलग-अलग 15 लोगों की एक टीम तैयार की है. दिल्ली पुलिस ने डकैती में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और अब तक उनसे 1.15 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. घटना 11 जुलाई की है. उसी दिन कंपनी को 3.5 करोड़ रुपये का भुगतान मिला था.
15 लोगों ने घटना को दिया अंजाम
11 जुलाई की रात करीब पौने 10 बजे 15 लोग हथियारों के साथ ट्रांसपोर्ट ऑफिस में घुस आए और लोगों को बंदूक की नोक पर धमकाया और करोड़ों की नकदी लूटकर दो कारों में सवार होकर भाग गए. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से लूट में इस्तेमाल की गई कार का पता लगाया और आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि तीन फरार हैं. डकैती में शामिल अपराधी पूरे भारत से थे - जिनमें मध्य प्रदेश के खजुराहो और भिंड, उत्तराखंड के नैनीताल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य स्थान शामिल थे.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं