क्लास के लड़कों से परेशान होकर 10वीं का एक लड़का अपने घर में सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक लड़के के क्लास में पढ़ने वाले तीन लड़के उसे तथाकथित रूप से परेशान कर रहे थे और उससे पैसे मांगते थे. मामला हैदराबाद का है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर लिखा 'मैं गे हूं यह मेरी नहीं भगवान की गलती है' और लगा दी समुद्र में छलांग
खबर के मुताबिक तीन जुलाई को 15 साल का एक लड़का अपने घर के पंखे से लटकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी उसके घरवालों ने देख लिया और उसे जल्दी से अस्पताल लेकर गए. मेडिकल जांच में पता चला कि वो पूरी तरह ठीक है.
पुलिस के मुताबिक बाद में लड़के ने अपने घरवालों को बताया कि उसके क्लास के तीन लड़के उसे चिढ़ाते हैं और एक हजार रुपये मांग रहे हैं. इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: कम नंबर पाने के डर से IIT हैदराबाद के छात्र ने की आत्महत्या
लड़के के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने एंटी रैगिंग एक्ट और आईपीसी की धारा 384 (जबरन उगाही) के तहत सोमवार को तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों लड़कों को मंगलवार को पकड़ लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं