इंस्टा रील्स का जमाना जब से आया है, तब से कई लोगों के सिर पर फेम पाने का फितूर चढ़ा हुआ है. इसी फेम को पाने के चक्कर में लोग क्या कुछ नहीं करते. कई बार तो अजीब और उटपटांग रील्स की वजह से लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं. मगर वो फिर भी बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह लोगों से क्या कुछ नहीं कराती. लेकिन कोई रील्स के चक्कर में अपने ही जीवनसाथी का कत्ल कर दें, भला ऐसी रील्स की सनक किस काम की. भिवानी में जो कुछ हुआ, उस घटना से फिर से रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. भिवानी में यूट्यूबर पत्नी ने अपने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का ही कत्ल कर डाला. जिसने भी ये खबर सुनी उसे मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद आ गई. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस सनसनीखेज हत्या के पीछे की वजह रील्स को बताया जा रहा है.
रील्स के शौक ने करा दी पति की हत्या
भिवानी में यूट्यूबर पत्नी के प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का कारण भी रील्स ही बनी. दरअसल, रवीना हरियाणवी छोटी फिल्में, रील्स बनाती थी और मगर उसके पति प्रवीण को ये सब पसंद नहीं था. वो पत्नी रवीना के रील्स बनाने पर ऐतराज जताता था. मगर रवीना को रील्स की अलग खुमारी चढ़ी थी वो इस बात पर अपने पति से झगड़ा कर भी रील्स बनाती रहती थी. बताया जा रहा है कि रील्स की वजह से रवीना और उसके पति के बीच आए दिन झगड़ा होना आम था. हत्या की रात भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद की बात सामने आई. पति-पत्नी के बीच ये विवाद इतना बढ़ा कि रवीना ने अपने प्रेमी यूट्यूबर प्रेमी सुरेश को बुला लिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया.
रील्स बनाने पर रवीना को पति से होता था झगड़ा
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पुराना बस स्टैंड गुर्जरों की ढाणी निवासी सुभाष ने बताया कि उसके बेटे प्रवीण की शादी रेवाड़ी जिला के गांव जुड़ी निवासी रवीना के साथ हुई थी. जिसका 6 साल का बेटा है. रवीना की उसके बेटे प्रवीण के साथ कई दिनों से अनबन चल रही थी.उनका आरोप है कि रवीना के गांव प्रेमनगर निवासी सुरेश के साथ संबंध थे. जिसके कारण वह अपने मायके में रहने लगी थी. रवीना और सुरेश दोनों ही यू-ट्यूबर है, जो कि अक्सर वीडियो अपलोड करते रहते है. इस बीच 25 मार्च के दिन रवीना घर पर आई और प्रवीण के साथ झगड़ने लगी. रात को प्रवीण घर पर था, लेकिन 26 मार्च की सुबह वह घर पर नहीं मिला. प्रवीणा के बारे में पूछने पर रवीना ससुराल वालों को लगातार गुमराह करती रही.
28 मार्च को सूचना मिली कि दिनोद रोड पर किसी का शव मिला है. जिसके बाद उन्हें प्रवीण की मौत का पता चला. पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. ये सीसीटीवी फुटेज भी सबसे अहम सुराग बना. रवीना ने अकेले इंस्टाग्राम पर 659 पोस्ट डाल रखी है, जिनमें अधिकतर रील है. रवीना के 35 हजार के करीब फालोअर्स है. एक साल से वह युवक सुरेश के संपर्क में आई, सुरेश भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है. दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जेल भेजा जा चुका है.
इंस्टाग्राम पर हुई सुरेश से जान-पहचान
रवीना पर इंस्टा का ऐसा भूत सवार था कि सोशल मीडिया लाइफ उसकी फैमिली लाइफ के आड़े आने लगी. पति से कई बार इसी मुद्दे पर झगड़ा भी हुआ. पुलिस का कहना है कि Instagram पर ही सुरेश और रवीना की जान पहचान हुई फिर दोनों साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे. पुलिस को खुद सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने यानी रवीना के पति ने उसे रवीना के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, यह घटना 25 मार्च की थी. इसके बाद प्रवीण और रवीना में झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान प्रवीण बिस्तर पर गिर गया, जिसके बाद सुरेश और रवीना ने चुन्नी से गला घोटकर प्रवीण यानी रवीना के पति की हत्या कर दी. लेकिन दिन का वक्त होने के कारण रवीना और सुरेश रात होने का इंतजार करने लगे. शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सबके सो जाने का इंतजार किया. इस दौरान अपने पति के मर्डर के बाद रवीना ने परिवार के बाकी लोगों के सामने नॉर्मल व्यवहार किया. शाम को भी जब घर वालों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो रवीना ने यह कहा कि उसे मालूम नहीं.
देर रात बाइक पर प्रेमी संग ड्रेन में फेंका पति का शव
देर रात करीब 2:30 बजे घर के लोग जब सो गए तब रवीना अपने पति की डेड बॉडी को पैक करके सुरेश के साथ मोटरसाइकिल पर निकली. दोनों ने घर से 6 कि.मी दूर एक ड्रेन में शव को फेंक दिया. 28 मार्च को प्रवीण का शव मिला जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि आखिर प्रवीण यहां नाले तक कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल के लिए आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो घर के पास ही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखी मोटरसाइकिल चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था जबकि पीछे एक महिला मुंह पर कपड़ा बांध कर बैठी थी. दोनों के बीच कुछ रखा हुआ दिख रहा था रात करीब 2:30 बजे सीसीटीवी में बाइक जाती हुई दिखी. जबकि 2 घंटे बाद बाइक पर बैठकर दोनों वापस भी आ गए. इस बार सीसीटीवी में बीच में रखा सामान नहीं दिखा. यहीं से पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार व्यक्ति सुरेश है. पीछे बैठी महिला रवीना है और बीच में जो सामान दिख रहा है वो दरअसल रवीना के पति के डेड बॉडी है.
भिवानी की इस वारदात ने एक साथ मेरठ से लेकर जयपुर तक ऐसी ही घटनाओं की याद दिला दी. मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. इस हत्या में मुस्कान के प्रेमी साहिल ने भी साथ दिया दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की. उसके शरीर के कई टुकड़े किए और टुकड़ों को ड्रम में सील कर दिया था. ऐसी ही एक पिछले दिनों जयपुर में घटना सामने आई थी. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति धन्नालाल की हत्या कर दी थी और डेड बॉडी को बोरी में पैक करके मोटरसाइकिल पर बैठकर बीच शहर से निकलते हुए जंगल में जाकर दफना दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं