हत्या और गैंगरेप का आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर से किया था गैंगरेप

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने बुलंदशहर (Bulandshahr) में 2019 में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) की हत्या और गैंगरेप (Gangrape) के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 3 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या और गैंगरेप का आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार, दोस्तों के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर से किया था गैंगरेप

पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था.  

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने बुलंदशहर (Bulandshahr) में 2019 में एक नाबालिग लड़की (Minor girl) की हत्या और गैंगरेप (Gangrape) के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 3 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम रखा हुआ था.  क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक 16 अगस्त को 42 साल के आरोपी संजू को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है, जनवरी 2019 में उसने गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या कर शव को खेत में दफन कर दिया था. मामले में पूर्व में चार आरोपी पकड़े जा चुके थे, लेकिन संजू फरार हो गया था.  

जानकारी के अनुसार आरोपी संजू पूर्व में लड़की के साथ लिव इन में रहता था. ये सभी एक साथ किसी स्वामी से मिलने के लिए यूपी के बुलंदशहर गये. जहां इन लोगो ने नशे में धुत होकर एक के बाद एक 17 साल की नाबालिग के  साथ बलात्कार किया.  इसके बाद  उस लड़की की  ईट मारकर हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया. बाद में  उसके दोस्तों को बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.  लेकिन मुख्य आरोपी संजू तभी से फरार था. उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था और पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था.  

संजू गुरुग्राम रह रहा था. संजू दिल्ली के देवली इलाके का स्थायी निवासी है. और स्नातक करने के बाद उसने प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू किया, लेकिन कुछ समय बाद उसने नौकरी छोड़ दी और अपना डेरी व्यवसाय शुरू कर दिया.  2004 में उसने शादी कर ली.  2018 में वो एक लड़की के संपर्क में आया और कुछ मुलाकातों के बाद वे करीबी दोस्त बन गए और लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com