विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

दिल्ली मेट्रो की लिफ्ट में महिला टीचर से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महिला टीचर (Female teacher) ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation) कर रहा था, जिसकी महिला ने थाने में शिकायत दे रखी थी. बीच में थोड़े समय रुक कर उसने दोबारा छेड़खानी करनी शुरू कर दी. पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं.

दिल्ली मेट्रो की लिफ्ट में महिला टीचर से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली मेट्रो की लिफ्ट में महिला टीचर से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी.
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की लिफ्ट में महिला टीचर से छेड़छाड़ (Molestation) करने वाले आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्राइमरी टीचर है, जिसकी पहचान राजेश चंद के तौर हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता को काफी समय से परेशान कर रहा था. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ डिपार्टमेंट में भी शिकायत दी थी. बावजूद इसके आरोपी लगातार पीड़ित महिला को परेशान कर रहा था.

डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि ने बताया कि गत सात जुलाई को आईपी एक्सटेंश्न मेट्रो स्टेशन से पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक महिला के साथ छेड़छाड़ की सूचना दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुची तो पीड़िता मिली. उसने बताया वह एक स्कूल में प्राइमरी टीचर है. स्कूल की छुट्‌टी के बाद वह काम के सिलसिले में एमसीडी ऑफिस गइ थी. उसने महसूस किया कि कोई शख्स उसका पीछा कर रहा है. 

इसके बाद वह आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन गई. वहां भी वह शख्स पहुंच गया. जब वह मेट्रो की लिफ्ट में गई तभी वह शख्स भी पीछे से लिफ्ट के अंदर घुस गया. दोनों लिफ्ट में अकेले थे. इसी दौरान आरोपी ने महिला के शरीर से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी ने घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी करीब डेढ़ साल से उसे परेशान कर रहा है. इस बारे में वह डिपार्टमेंट से लेकर पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दे चुकी है. पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी ने उसे दोबारा परेशान नहीं करने का वादा किया था. मगर वह नहीं माना और फिर से परेशान करने लगा. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कल्याणपुरी इलाके का रहने वाला है और गोकुलपुरी स्थित एक स्कूल में प्राइमरी टीचर है.

ये भी पढ़ें:

Video : हादसे से कुछ घंटे पहले अमरनाथ से लौटे शरद शर्मा बता रहे हैं चुनौती और आस्था की कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: