- मृतक हत्या के मामले में नामजद था
- 3 महीने पहले ही जमानत पर छूटा था
- पुलिस को हत्या के पीछे रंजिश का अंदेशा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
बिहार में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने मंदिर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है. पुलिस के अनुसार, विष्णुपुर आहोक स्थित लाल माता मंदिर में छत्तीस यादव शुक्रवार की रात पूजा करने पहुंचा थे. इसी समय पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक छत्तीस यादव रजौड़ा के रहने वाले थे.
साहेबपुर कलाम के थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि मृतक अपराधी किस्म का व्यक्ति था, जो इन दिनों धार्मिक प्रवृत्ति का हो गया था. वर्ष 2003 में सौदागर यादव के पुत्र अशोक यादव की हत्या हुई थी, जिसमें छत्तीस नामजद आरोपी था. आशंका जताई जा रही है कि पिछली हत्या के प्रतिशोध में यह हत्या की गई. तीन महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
साहेबपुर कलाम के थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि मृतक अपराधी किस्म का व्यक्ति था, जो इन दिनों धार्मिक प्रवृत्ति का हो गया था. वर्ष 2003 में सौदागर यादव के पुत्र अशोक यादव की हत्या हुई थी, जिसमें छत्तीस नामजद आरोपी था. आशंका जताई जा रही है कि पिछली हत्या के प्रतिशोध में यह हत्या की गई. तीन महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं