विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2017

पिता की पिस्तौल से खेल रहा था 8 साल का बच्चा, खेल-खेल में चल गई गोली, बड़ी बहन की मौत

बच्चे ने पलंग पर रखी पिस्तौल उठा ली. अचानक पिस्तौल से गोली चल गई, जिससे उसकी बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई.

पिता की पिस्तौल से खेल रहा था 8 साल का बच्चा, खेल-खेल में चल गई गोली, बड़ी बहन की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
  • पिता की लाइसेंसी पिस्तौल पलंग पर रखी थी
  • खेल-खेल में पिस्तौल से गोली चल गई
  • गोली उसकी बड़ी बहन की छाती में लग गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मपुरी मोहल्ले में 8-वर्षीय एक बच्चे के हाथ से खेल-खेल में एक पिस्तौल से अचानक गोली चल जाने से उसकी बड़ी बहन की मौत हो गई.

भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान निधि (10) के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि दिनेश कुमार ओझा कलेक्ट्रेट में क्लर्क की नौकरी करते हैं. उनके पास लाइसेंसी पिस्तौल है.

वर्मा ने बताया कि ओझा का आठ साल का बेटा अनुज एवं बेटी निधि अपने ही घर पर सुबह पलंग पर खेल रहे थे. इसी दौरान, अनुज ने वहां रखी पिस्तौल उठा ली और खेल-खेल में अचानक पिस्तौल से गोली चल गई. गोली उसकी बड़ी बहन निधि की छाती पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर सिटी कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुशवाह को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com