
हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार शाम को ट्रंक बाजार के समीप रोडरेज के एक मामले में 56 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी और पुलिस फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब सवा सात बजे हुई जब सुभाष नगर निवासी मूलचंद वर्मा अपनी स्कूटी पर काम से घर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें-
- "अडाणी ग्रुप की ओर से कोई दबाव नहीं था" : GVK ग्रुप ने राहुल गांधी के आरोप का किया खंडन
- PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही प्रेमियों संग फरार हुईं पत्नियां, रिकवरी नोटिस लिए घूम रहे पति
- "आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की हड्डियों को मिक्सर में पीसकर बनाया था पाउडर, फिर..." : पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)