विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

300 साल पुरानी अष्टधातु की 13 मूर्तियां राम जानकी मंदिर से चोरी, पुलिस कर रही छानबीन

जब मंदिर के पुजारी कामेश्वर पांडेय बुधवार सुवह मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला. पुलिस मौके का मुआयना कर लोगों से पूछताछ कर रही है.

300 साल पुरानी अष्टधातु की 13 मूर्तियां राम जानकी मंदिर से चोरी, पुलिस कर रही छानबीन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र की घटना.
  • मंदिर से 13 बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां मंगलवार रात चोरी हो गईं.
  • चोरी की गई मूर्तियां तकरीबन 300 साल पुरानी बताई जा रही हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से 13 बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां मंगलवार रात चोरी हो गईं. जब मंदिर के पुजारी कामेश्वर पांडेय बुधवार सुवह मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला. पुलिस मौके का मुआयना कर लोगों से पूछताछ कर रही है. चोरी की गई मूर्तियां तकरीबन 300 साल पुरानी बताई जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के रुपई गांव में पवहारी महाराज की कुटी द्वारा संचालित प्राचीन नवग्रह मंदिर है. मंदिर के पुजारी कामेश्वर पांडेय नित्य की भांति मंगलवार की रात आरती के बाद घर चले गए. बुधवार सुबह जब वह मंदिर में पूजन-अर्चन करने पहुंचे, तो गर्भगृह का ताला टूटा देख हैरान रह गए. 

अंदर जाकर देखा तो वहां स्थापित राम, लक्ष्मण, सीता, कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां, जिन्हें नवग्रह के नाम से जाना जाता है, गायब मिलीं. आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना खुखुंदू पुलिस व मंदिर के प्रबंधक अंगद तिवारी को दी.

यह भी पढ़ें : हेमा मालिनी के गोदाम में चोरी, कपड़ों, मूर्ति समेत 90 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ

पुजारी के अनुसार, मूर्तियों की कीमत तकरीबन 40 से 50 लाख रुपए बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर बैकुंठपुर स्थित मंदिर से तकरीबन सौ साल पुराना है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने बताया कि मंदिर के प्रबंधक अंगद तिवारी ने मूर्ति चोरी मामले में तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

VIDEO : हो रही है भगवान की चोरी​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com