विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

त्रिकोणीय सीरीज : जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के साथ रोमांचक मैच 'टाई' कराया

त्रिकोणीय सीरीज : जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के साथ रोमांचक मैच 'टाई' कराया
जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर (दाएं) साथी खिलाड़ी क्रेग इरविन के साथ खुशी का इजहार करते हुए
बुलावायो: वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुआ त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवरों में सारे विकेट गंवाते हुए 257 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 257 रन ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम एक समय शाई होप (101) और क्रेग ब्रेथवेट (78) की बदौलत 45 ओवरों में मात्र तीन विकेट खोकर 221 रन बना चुकी थी और उसे जीत के लिए अगली 30 गेंदों में 37 रन बनाने थे.

48वां ओवर लेकर आए सीन विलियम्स ने ब्रेथवेट और रोवमान पॉवेल (17) के विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज से जीत छीन नहीं ली, तो उन्हें अस्थिर जरूर कर दिया. कैरेबियाई टीम 48वें और 49वें ओवर में 10-10 रन जोड़ते हुए लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई.

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए मात्र चार रन चाहिए थे और क्रीज पर कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट मौजूद थे. डोनाल्ड तिरिपानो आखिरी ओवर लेकर आए. तिरिपानो की पहली गेंद पर होल्डर ने एक रन लिया, लेकिन अगली ही गेंद पर तिरिपानो ने ब्रेथवेट को विलियम्स के हाथों कैच आउट करा दिया और तीसरे गेंद पर एश्ले नर्स रन आउट हो गए.

चौथी गेंद पर होल्डर ने और पांचवीं गेंद पर जोनाथन कार्टर ने एक-एक रन लेकर लक्ष्य की बराबरी कर ली. अब वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था, लेकिन ऑफ स्टंप से दूर रही इस गेंद पर होल्डर शॉट नहीं खेल सके और गेंद सीधा विकेटकीपर के हाथ में गई. दूसरे छोर से रन के लिए दौड़ लगा चुके कार्टर को रन आउट करने में विकेटकीपर को कोई परेशानी नहीं हुई.

वेस्टइंडीज ने न सिर्फ होप का शतक जाया किया, बल्कि ब्रेथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए निभाई उनकी 162 रनों की साझेदारी भी व्यर्थ गई. साई होप को मैन ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि जिम्बाब्वे के लिए निश्चित तौर पर इस मैच के नायक दो विकेट चटकाने वाले तिरिपानो रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर अपनी टीम को निश्चित हार से बचा लिया.

इससे पहले, जिम्बाब्वे के लिए क्रेग इरविन (92) और सिकंदर रजा (77) ने बेहतरीन पारियां खेलीं और तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी निभाई, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेथवेट ने चार विकेट हासिल किए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com