जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हो रहे दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए हैं और अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है. जिम्बाब्वे के लिए इस मैच में सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन और ब्रायन बेनेट ने शतकीय पारी खेली. वहीं मेहमान टीम के लिए एएम ग़ज़नफ़र, जो अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे हैं, ने तीन विकेट लिए. (Scorecard)
यह जिम्बाब्वे के टेस्ट इतिहास में उसका सबसे बड़ा स्कोर है. जिम्बाब्वे ने इससे पहले टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. 2001 में हुए उस टेस्ट में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 563 रन पर पारी घोषित की थी. वहीं यह छठा मौका था, जब जिम्बाब्वे ने टेस्ट की किसी पारी में 500 रनों का आंकड़ा पार किया हो. जिम्बाब्वे ने यह चौथी बार पहली पारी में 500 का आंकड़ा पार किया है. बता दें, जिम्बाब्वे के लिए तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाया है.
Triple Centurions Make History for Zimbabwe! 🔥
— CoverDriveKing (@funnycric) December 27, 2024
Sean Williams, Craig Ervine, and Brian Bennett etched their names in glory with sensational centuries, powering Zimbabwe to their highest-ever Test total of 586 all out against Afghanistan! 🏏🇿🇼
#ZIMvAFG pic.twitter.com/XOtxGgiyaU
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने 43 के स्कोर पर जॉयलॉर्ड गम्बी का विकेट गंवा दिया. जॉयलॉर्ड गम्बी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद बेन कुरेन और ताकुदज़्वानाशे काइटानो ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. बेन कुरेन 68 रन बनाकर आउट हुए तो ताकुदज़्वानाशे काइटानो अर्द्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद सीन विलियमस ने जिम्बाब्वे की पारी को एक छोर से संभाला.
सीन विलियमस ने 174 गेंदों पर 154 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. जबकि क्रेग एर्विन ने 176 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. सीन विलियमस और क्रेग एर्विन के बीच पांचवें विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी हुई. जबकि ब्रायन बेनेट ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली. ब्रायन बेनेट ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए. अफगानिस्तान के लिए ग़ज़नफ़र ने 127 रन देकर 3, नवीद जादरान, जहीर खान ने और जिया-उर-रहमान ने दो-दो विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "फांसी दी जानी चाहिए..." विराट को निशाना बनाने पर भड़के सुनील गावस्कर, दिया चौंकाने वाला बयान
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "फांसी दी जानी चाहिए..." विराट को निशाना बनाने पर भड़के सुनील गावस्कर, दिया चौंकाने वाला बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं