फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान युवराज सिंह के लिए 16 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई थी, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी फिसड्डी ही साबित हुआ है। इस उम्रदराज खिलाड़ी के लिए इतनी ऊंची बोली लगाने को लेकर अब टीम प्रबंधन सफाई दे रहा है।
दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा कि आईपीएल के बाजार ने युवराज सिंह की 16 करोड़ रुपये की कीमत निर्धारित की और फ्रेंचाइजी इस उम्रदराज स्टार की इस सत्र में असफलता के बावजूद पूरा समर्थन करती है।
आपको बता दें कि युवराज ने मौजूदा सत्र में 12 मैचों में 18.63 की औसत से महज 205 रन बनाए हैं और उनकी टीम प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है।
टीम के इस फैसले को लेकर उठ रहे सवालों पर दुआ कहते हैं, 'हम 14 करोड़, 16 करोड़ रुपये के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन ये सब बाजार पर निर्धारित है। युवराज ने (विशाखापट्टनम में) सही कहा था कि उन्होंने कभी इस कीमत के लिए नहीं कहा था। यह बाजार पर आधारित था।'
उन्होंने स्वीकार किया कि वे उन्हें कम कीमत पर खरीदना पसंद करते लेकिन जब बोली शुरू हुई तो फिर वह काफी आगे तक पहुंच गयी। दुआ ने कहा, 'क्या हम चाहते कि यह 16 करोड़ रूपये तक पहुंचे। नहीं। एक फ्रेंचाइजी के रूप में मैं चाहता कि यह जितना संभव हो उतना कम हो। लेकिन वहां प्रतिद्वंद्वी (विरोधी फ्रेंचाइजी) भी थे और वे चाहते थे कि कीमत बढ़ती रहे। इसलिए मैंने कहा कि यह सब बाजार ने तय किया।'
दुआ ने जहां साफ किया कि फ्रेंचाइजी पूरी तरह से युवराज के साथ है, लेकिन स्वीकार किया कि बड़ी कीमत के बारे में लगातार याद दिलाए जाने से खिलाड़ी प्रभावित हुआ, क्योंकि आखिर में 'वे भी इंसान हैं।'
दुआ को पूरा विश्वास है कि युवराज खराब दौर से उबर जाएगा। उन्होंने कहा, 'वह जिस तरह का खिलाड़ी है, वह उससे उबर जाएगा और फ्रेंचाइजी होने के नाते हम उनका हर तरह से समर्थन करते हैं। हम इसे उनकी गलती के रूप में नहीं देखते हैं। वह यहां प्रदर्शन करने के लिए है और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है।'
दुआ से पूछा गया कि क्या युवराज और जहीर खान की उम्र को ध्यान में रखते हुए क्या वे डेयरडेविल्स की लंबी अवधि के योजना में शामिल है, उन्होंने कहा, 'अगर वे और खेलने में खुश हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं। लेकिन उनका शरीर कब संकेत देना शुरू करता है यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है। करियर के बारे में फैसला करना व्यक्तिगत होता है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।'
दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा कि आईपीएल के बाजार ने युवराज सिंह की 16 करोड़ रुपये की कीमत निर्धारित की और फ्रेंचाइजी इस उम्रदराज स्टार की इस सत्र में असफलता के बावजूद पूरा समर्थन करती है।
आपको बता दें कि युवराज ने मौजूदा सत्र में 12 मैचों में 18.63 की औसत से महज 205 रन बनाए हैं और उनकी टीम प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है।
टीम के इस फैसले को लेकर उठ रहे सवालों पर दुआ कहते हैं, 'हम 14 करोड़, 16 करोड़ रुपये के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन ये सब बाजार पर निर्धारित है। युवराज ने (विशाखापट्टनम में) सही कहा था कि उन्होंने कभी इस कीमत के लिए नहीं कहा था। यह बाजार पर आधारित था।'
उन्होंने स्वीकार किया कि वे उन्हें कम कीमत पर खरीदना पसंद करते लेकिन जब बोली शुरू हुई तो फिर वह काफी आगे तक पहुंच गयी। दुआ ने कहा, 'क्या हम चाहते कि यह 16 करोड़ रूपये तक पहुंचे। नहीं। एक फ्रेंचाइजी के रूप में मैं चाहता कि यह जितना संभव हो उतना कम हो। लेकिन वहां प्रतिद्वंद्वी (विरोधी फ्रेंचाइजी) भी थे और वे चाहते थे कि कीमत बढ़ती रहे। इसलिए मैंने कहा कि यह सब बाजार ने तय किया।'
दुआ ने जहां साफ किया कि फ्रेंचाइजी पूरी तरह से युवराज के साथ है, लेकिन स्वीकार किया कि बड़ी कीमत के बारे में लगातार याद दिलाए जाने से खिलाड़ी प्रभावित हुआ, क्योंकि आखिर में 'वे भी इंसान हैं।'
दुआ को पूरा विश्वास है कि युवराज खराब दौर से उबर जाएगा। उन्होंने कहा, 'वह जिस तरह का खिलाड़ी है, वह उससे उबर जाएगा और फ्रेंचाइजी होने के नाते हम उनका हर तरह से समर्थन करते हैं। हम इसे उनकी गलती के रूप में नहीं देखते हैं। वह यहां प्रदर्शन करने के लिए है और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है।'
दुआ से पूछा गया कि क्या युवराज और जहीर खान की उम्र को ध्यान में रखते हुए क्या वे डेयरडेविल्स की लंबी अवधि के योजना में शामिल है, उन्होंने कहा, 'अगर वे और खेलने में खुश हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं। लेकिन उनका शरीर कब संकेत देना शुरू करता है यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है। करियर के बारे में फैसला करना व्यक्तिगत होता है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं