क्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अहम होगी MS Dhoni की मौजूदगी, जानें युवराज सिंह ने क्या कहा

वर्ल्ड कप क्रिकेट (Cricket World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कितनी अहमियत होगी, इस पर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है.

क्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अहम होगी MS Dhoni की मौजूदगी, जानें युवराज सिंह ने क्या कहा

युवराज सिंन ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप क्रिकेट (Cricket World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कितनी अहमियत होगी, इस पर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है. अनुभवी क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के विश्व कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है क्योंकि वह मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिये ‘मार्गदर्शक' हैं और फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिये अहम बनाती है.

क्रिकेटर युवराज सिंह की बीवी हेजल कीच ने लिखी इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर यूं आया रिएक्शन

वर्ष 2011 विश्व कप में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि माही (धोनी) का क्रिकेट ज्ञान शानदार है और विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर निगाह लगाये रखने के लिये बेहतरीन जगह पर होते हो और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है. वह शानदार कप्तान रहे हैं. वह युवा खिलाड़ियों और विराट (कोहली) का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं.'    

Ranveer Singh ने युवराज सिंह के लिए कहा ऐसा, मुंबई इंडियंस में आने की ऐसे मनाई खुशी

वर्ष 2007 में विश्व टी20 के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज ने कहा, ‘इसलिये मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है. आस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है जैसे वह किया करते थे और मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं.'    

धोनी को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘इस बारे में आपको धोनी से पूछना चाहिए कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.'  युवराज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव कम करने की कोशिश करेंगे. 

IPL Auction 2019: मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को खरीदा, जयदेव उनादकट-वरुण चक्रवर्ती बने सबसे महंगे खिलाड़ी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं मध्यक्रम में योगदान दे सकता हूं तो इससे उससे (रोहित) पर से कुछ दबाव कम हो जायेगा और वह पारी का आगाज करते हुए अपना नैसर्गिक खेल खेल सकता है. हम देखेंगे कि संयोजन कैसा रहता है.'