विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए युवराज की वापसी तय

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए युवराज की वापसी तय
युवराज सिंह का फाइल फोटो
चेन्नई: स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की हाल के अच्छे प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी तय है। चयनकर्ता यहां एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का चयन करेंगे। अभी यह तय नहीं है कि चयनकर्ता एकमात्र टी-20 के लिए अलग से टीम का चयन करेंगे या नहीं। इससे वह कुछ अन्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका दे सकते हैं।

चैंपियन्स ट्रॉफी और फिर वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय सीरीज जीतने वाली महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में बहुत अधिक बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है, लेकिन बाएं हाथ के 31वर्षीय बल्लेबाज युवराज का चयन तय माना जा रहा है। युवराज भारत की तरफ से आखिरी बार 27 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले थे। इसके बाद खराब फार्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। फ्रांस में कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग के बाद युवराज ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तथा वेस्टइंडीज (ए) के खिलाफ लिस्ट (ए) मैच में 123, 40 और 61 रन की तीन उम्दा पारियां खेली। इसके बाद उन्होंने इसी टीम के खिलाफ टी-20 मैच में तेजतर्रार 52 रन बनाए। उन्होंने चैलेंजर सीरीज में भी अपनी अच्छी बरकरार रखी जहां उन्होंने इंडिया रेड के खिलाफ 84 और दिल्ली के खिलाफ फाइनल में 29 रन बनाए। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, युवराज ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे चयनसमिति प्रभावित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com