विज्ञापन

युवराज सिंह-कैफ-रैना समेत BCCI ने सौरभ गांगुली को जन्मदिन पर दी बधाई

Sourav Ganguly 53rd Birthday: एक कप्तान के रूप में गांगुली ने 49 मैचों में भारत का नेतृत्व किया. इसमें से भारत ने 21 मैच जीते, 13 हारे और 15 मैच ड्रॉ रहे. 42.85 के जीत प्रतिशत के साथ, वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.

युवराज सिंह-कैफ-रैना समेत BCCI ने सौरभ गांगुली को जन्मदिन पर दी बधाई
Sourav Ganguly Birthday
  • पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 53 वर्ष के हो गए. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और निडर नेतृत्व प्रदान किया.
  • गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया और वो 'दादा' उपनाम से प्रसिद्ध हुए.
  • गांगुली ने भारत को 2003 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया और 2001 में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sourav Ganguly 53rd Birthday: पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और सौरव गांगुली ने दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. गांगुली, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और 2000 के दशक की शुरुआत में मैच फिक्सिंग की घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में निडर, हर कीमत पर जीतने की मानसिकता पैदा की, मंगलवार को 53 वर्ष के हो गए. गांगुली के नेतृत्व में विश्व स्तरीय प्रतिभा में तब्दील हुए युवराज ने टीम के 'दादा' के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, "भारतीय क्रिकेट के दादा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जिन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया, दुनिया का सामना किया और साहसपूर्वक भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया. हमेशा ढेर सारा प्यार."

कैफ ने गांगुली को एक ऐसा खिलाड़ी कहा, जिसके पास "प्रतिभा को पहचानने की एक दुर्लभ नज़र और उसका समर्थन करने का साहस था". "उस व्यक्ति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जिसके पास प्रतिभा को पहचानने की असाधारण क्षमता थी और उसे आगे बढ़ाने का साहस था. भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदलने के लिए दादा का धन्यवाद. बहुत प्यार, बहुत सम्मान और फिर भी बहुत विनम्र," उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, जिन्होंने 2005 में गांगुली के अंतिम वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में पदार्पण किया था, पोस्ट में लिखा, " दादा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. दादा, आपके नेतृत्व ने भारतीय क्रिकेट की सूरत बदल दी और पीढ़ियों को खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. हमेशा हमें साहस और दिल से नेतृत्व करने का तरीका दिखाने के लिए धन्यवाद. आने वाला साल शानदार हो, दादा."

गांगुली को पिच पर अपने समय के दौरान उनकी अलग नेतृत्व शैली के लिए जाना जाता था. 1996 की गर्मियों में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया, जिससे उन्हें 'दादा' उपनाम मिला. लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद वे जल्द ही सुर्खियों में आ गए और फिर 'कोलकाता के राजकुमार' ने दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा और इतिहास में अपने पहले दो पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.

2000 में, टीम इंडिया का खेमा मैच फिक्सिंग कांड में फंस गया. इसके बाद गांगुली को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने नई प्रतिभाओं को तैयार करना शुरू किया. गांगुली ने भारत को पहली बार 2000 ICC नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल में पहुँचाया. टीम इंडिया के लिए एक और उपलब्धि 2001 में आई जब गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.

स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को सीरीज़ में फॉलोऑन देने की चुनौती दी, लेकिन वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार वापसी की. पूर्व भारतीय कप्तान का सबसे यादगार पल निश्चित रूप से वह था जब उन्होंने 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतार दी थी.

गांगुली ने 2003 में भारत को विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचाया, जहां वे चैंपियनशिप गेम में ऑस्ट्रेलिया से मामूली अंतर से हार गए थे. 2004 में, उन्होंने पाकिस्तान में एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज़ की भी देखरेख की. टेस्ट सीरीज़ में जीत भारत की पाकिस्तानी धरती पर पहली जीत थी. दादा का 2005-6 में तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल के साथ एक यादगार झगड़ा भी हुआ था, जब कोलकाता के राजकुमार को टीम इंडिया की टीम से बाहर कर दिया गया था.

दूसरी ओर, गांगुली ने टीम में वापसी की और जोहान्सबर्ग में पचास से अधिक रन बनाए. उन्होंने आखिरी बार 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था. वह 2012 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेले, जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 'दादा' ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वन-डे खेले. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों में 18,575 रन बनाए. लंबे प्रारूप में, सौरव ने 113 मैच खेले. उन्होंने 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए. उन्होंने 188 पारियों में 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रहा. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने 1996 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया. एक कप्तान के रूप में, उन्होंने 49 मैचों में भारत का नेतृत्व किया. इसमें से भारत ने 21 मैच जीते, 13 हारे और 15 मैच ड्रॉ रहे. 42.85 के जीत प्रतिशत के साथ, वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. गांगुली ने 311 वनडे मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए हैं. उन्होंने 300 पारियों में 22 शतक और 72 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रहा है. वे भारत के तीसरे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 147 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से 76 में जीत मिली, 66 में हार मिली और पांच में कोई नतीजा नहीं निकला. वनडे में उनका जीत प्रतिशत 51.70 रहा.

इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने पूर्व अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके आंकड़ों पर प्रकाश डाला है. बीसीसीआई ने 'एक्स' पर लिखा, "424 अंतरराष्ट्रीय मैच, 18,575 अंतरराष्ट्रीय रन, 38 अंतरराष्ट्रीय शतक. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं." इसका जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने लिखा, "धन्यवाद बीसीसीआई. दुनिया का सबसे बेहतरीन खेल संगठन."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com