बाली में युवराज सिंह और हेजल कीच।
नई दिल्ली:
इस दिवाली युवराज सिंह के फैंस के लिए एक बेहद शानदार खबर आई। लाखों दिलों की धड़कन माने जाने वाले युवराज सिंह ने इंडोनेशिया के शहर बाली में बॉलीवुड में छोटे-मोटे रोल करने वाली मॉडल हेज़ल कीच से बुधवार को सगाई कर ली। दरअसल हेजल कीच द्वारा सगाई की अंगूठी दिखाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादी की तारीख अगले साल की रखी गई है। वैसे तो दोनों 13 दिसंबर को ही शादी करना चाहते थे, लेकिन उस दिन रोहित शर्मा ने अपनी शादी का ऐलान पहले ही कर दिया। कई महीनों से युवराज सिंह और हेज़ल कीच के बीच रोमांस की खबरें सामने रही हैं।
दरअसल, युवी ने ट्वीट कर हरभजन को शादी की बधाई तो तो भज्जी ने युवराज को पलट कर जवाब दिया
- कि युवी अब तुम्हें भी लाइन पर आना पड़ेगा और सीधा खेलना होगा। कोई कट या पुल नहीं।
सगाई की अंगूठी दिखातीं हेजल कीच
शादी की तारीख अगले साल की रखी गई है। वैसे तो दोनों 13 दिसंबर को ही शादी करना चाहते थे, लेकिन उस दिन रोहित शर्मा ने अपनी शादी का ऐलान पहले ही कर दिया। कई महीनों से युवराज सिंह और हेज़ल कीच के बीच रोमांस की खबरें सामने रही हैं।
देखने वालों ने कई बार इन दोनों को पार्टीज और एयरपोर्ट पर साथ देखा है। हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी जब सुर्खियों बटोर रही थीं, तभी युवराज और भज्जी के बीच ट्विटर पर हुई नोकझोंक ने फैंस के बीच इस राज़ खोल दिया।
दरअसल, युवी ने ट्वीट कर हरभजन को शादी की बधाई तो तो भज्जी ने युवराज को पलट कर जवाब दिया
- कि युवी अब तुम्हें भी लाइन पर आना पड़ेगा और सीधा खेलना होगा। कोई कट या पुल नहीं।
@YUVSTRONG12 u should also come in a line and play straight now. No cut pull
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
युवराज सिंह, हेजल कीच, युवराज सिंह की सगाई, युवराज सिंह की शादी, Yuvraj Singh, Hazel Keech, Yuvraj Singh Marriage