विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2013

युवराज ने अपनी मैच जिताने वाली पारी सचिन को समर्पित की

युवराज ने अपनी मैच जिताने वाली पारी सचिन को समर्पित की
राजकोट:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 77 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद खुश होने की बजाय युवराज सिंह दुखी हैं, क्योंकि इसी दिन सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की।

ऑस्ट्रेलिया पर गुरुवार को मिली छह विकेट से जीत के सूत्रधार रहे युवराज ने अपनी नाबाद पारी तेंदुलकर को समर्पित की, जिन्होंने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने 200वां टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे ।

युवराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे नहीं पता कि मैं खुश हूं या दुखी। खुश हूं कि मैंने रन बनाए और दुखी हूं, क्योंकि सचिन रिटायर हो रहे हैं। अपनी पारी और पिछले कुछ मैचों से लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुश हूं। उन्होंने कहा, मैं इस पारी को सचिन को समर्पित करना चाहूंगा और उन्हें फोन पर भी बताऊंगा। मैं इतना ही कर सकता हूं कि यह पारी उन्हें समर्पित कर दूं। मैं यह पारी अपनी मां को भी समर्पित करूंगा, जिन्होंने मेरी वापसी के लिए इतनी दुआएं कीं। रोज वह मेरे लिए दुआ करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, टी20, सचिन तेंदुलकर, Yuvraj Singh, T20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com