विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

युवराज ने कैंसर उपचार के बाद पहली बार बल्लेबाजी की

युवराज ने कैंसर उपचार के बाद पहली बार बल्लेबाजी की
बेंगलूर: सितंबर में ट्वेंटी20 विश्व कप के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोशिशों में जुटे युवराज सिंह ने इस साल कैंसर के उपचार के बाद सोमवार को पहली बार बल्लेबाजी की।

युवराज ने ट्वीट किया, ‘‘एनसीए पर बढ़िया सत्र रहा। छह महीने बाद कुछ गेंद खेलने से खुश हूं। ट्वेंटी20 विश्व कप लक्ष्य बनाये हूं।’’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का यह दूसरा हफ्ता है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं रिहैबिलिटेशन के दूसरे हफ्ते में हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरा शरीर धीरे धीरे ताकतवर हो जायेगा, मुझे पूरा भरोसा है।’’ इस 30 वर्षीय ने पिछले साल नंबबर से क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य ट्वेंटी20 विश्व कप है और उम्मीद है कि मैं इससे पहले वापसी कर पाऊंगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com