
- 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में यूसुफ पठान ने डेब्यू किया था
- ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं यूसुफ पठान
- यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैच खेले
यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड्स रहे हैं जिसे तोड़ पाना मुश्किल है. यूसुफ पठान क्रिकेट इतिहास के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईसीसी वर्ल्डकप के फाइनल में डेब्यू किया और साथ ही चैंपियन भी बने थे. साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और साथ ही डेब्यू मैच में विश्व चैंपियन भी बने. यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका रहा जब किसी खिलाड़ी ने वर्ल्डकप फाइनल में डेब्यू भी किया और चैंपियन का रूतबा भी हासिल किया.
करियर में 504 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास
बता दें कि 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में सहवाग चोटिल हो गए थे जिसके बाद यूसुफ पठान को डेब्यू करने का मौका मिला था.यूसुफ का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन उनके नाम जुड़ा यह विश्व रिकॉर्ड शायद ही कोई खिलाड़ी आगे तोड़ पाए
2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में यूसुफ ने ओपनिंग बल्लेबाजी की थी और 8 गेंद पर 15 रन बनाए थे. अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने 1 चौके और 1 छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया था. वैसे, Yusuf Pathan भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाए लेकिन वनडे में उनके नाम 57 मैच दर्ज रहे जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे.
क्या 'अहमदाबाद स्टेडियम की पिच' खराब थी? जानें ICC का नियम
VIDEO: कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
आईपीएल में यूसुफ के नाम 15 गेंद पर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले यूसुफ दूसरे बल्लेबाज है. इस कम्र में पहले नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक जमाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं