विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2024

''विराट को देखिए'', यूनिस खान ने बाबर आजम को लगाई लताड़, कोहली से सीखने की दी सलाह

Younis Khan advises Babar Azam: यूनिस खान ने ग्रीन टीम के मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लताड़ लगाई है. इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से उन्होंने सीख लेने की सलाह दी है. 

''विराट को देखिए'', यूनिस खान ने बाबर आजम को लगाई लताड़, कोहली से सीखने की दी सलाह
Babar Azam

Younis Khan advises Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने ग्रीन टीम के मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लताड़ लगाई है. इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से उन्होंने सीख लेने की सलाह दी है. 46 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''बाबर आजम को आखिर पाकिस्तान का कप्तान क्यों बनाया गए? इसलिए क्योंकि वह उस समय टीम के बेस्ट बैटर थे. मैं वहां खुद मौजूद था. जब यह बड़ा निर्णय लिया गया. उन्होंने बेहद ही छोटी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन उन्हें जानने की जरूरत है कि वो भविष्य में क्या पाना चाहते हैं.''

दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ''कप्तानी बहुत छोटी चीज होती है. टीम के हित में काम करें और अपना प्रदर्शन ऊपर उठाते रहें. आपको ये याद रखना चाहिए कि दोबारा आपको पाकिस्तान के लिए शिरकत करने का मौका नहीं मिलेगा. सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करें. ज्यादा बयानबाजी के बजाय आपको अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. आपको अपनी फिटनेस में सुधार करना चाहिए और लोगों को बल्ले से जवाब देना चाहिए.''

यूनिस खान ने बाबर को विराट से सीख लेने की सलाह दी 

यही नहीं 2009 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने बाबर आजम को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, ''विराट कोहली को देखिए. उन्होंने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ी और अब पूरी दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वो लगातार रिकॉर्ड के मामले में लोगों को पछाड़ रहे हैं. उनके इस रवैए से पता चलता है कि देश के लिए खेलना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.'

यूनिस खान के मुताबिक, ''कप्तानी बहुत छोटी बात होती है. मगर आप अपने देश के लिए मैच जीतते हैं तो वह बहुत बड़ी बात होती है.''

यूनिस खान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बता दें यूनिस खान पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2000 से 2017 के बीच कुल 408 मैचों में शिरकत की. इस बीच 491 पारियों में 39.88 की औसत से 17790 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक और 83 अर्धशतक देखने को मिले.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की मैदान में कब होगी वापसी? खुद सुने उन्हीं की जुबानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: