विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

नींद ने तोड़ा पाकिस्तान के युवा स्पिनर का सबसे बड़ा सपना

नींद ने तोड़ा पाकिस्तान के युवा स्पिनर का सबसे बड़ा सपना
जफर गौहर (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर जफर गौहर ने इंग्लैंड के खिलाफ अबुधाबी में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में डेब्यू का सुनहरा मौका गंवा दिया, क्योंकि वह सोमवार रात नींद से नहीं जाग पाए।

गौहर को लगातार फोन करते रहे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गौहर को सोमवार रात अबुधाबी भेजने के लिए वीजा और सुरक्षा मंजूरी ले ली गई थी। सूत्रों ने कहा, 'लेकिन हम लगातार उसके लिए फोन करते रहे कि वह तुरंत हवाई अड्डे पहुंचकर उपलब्ध उड़ान पकड़े। वहां बोर्ड अधिकारी उसे यात्रा संबंधी दस्तावेज सौंप देता, लेकिन उसने फोन का जवाब ही नहीं दिया। बाद में हमें पता चला कि वह सो गया था और इसलिए उसने फोन नहीं उठाया।'

गौहर को यासिर शाह के बैकअप के तौर पर चुना गया
उन्होंने कहा, 'सारी औपचारिकताएं आधी रात तक पूरी कर ली गई थीं। हमने योजना बनाई थी कि वह सुबह तक अबुधाबी पहुंच जाएगा ताकि पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहे।' गौहर को लेग स्पिनर यासिर शाह के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल होने के लिए भेजा गया है। यासिर पीठ दर्द के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए।

गौहर ने गंवाया सुनहरा मौका
पाकिस्तानी टीम में जुल्फिकार बाबर के रूप में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर है और ऐसे में गौहर के पास धीमी पिच पर टेस्ट डेब्यू का सुनहरा मौका था। एक अन्य युवा लेग स्पिनर शाहजैब अहमद को भी अबुधाबी का वीजा नहीं होने के कारण मौका गंवाना पड़ा। सूत्रों ने कहा, 'हमने कराची में शाहजैब से भी संपर्क किया कि अगर उसके पास वीजा हो तो उसे तुरंत अबुधाबी भेजा जा सके लेकिन उसके पास भी वीजा नहीं था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, स्पिनर, जफर गौहर, इंग्लैंड, अबुधाबी, क्रिकेट, टेस्ट मैच, Spinner, Jaffer Gauhar, Zaffer Gauhar, Test Debut, Sleep, Abu Dhabi, England