विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

युवा ब्रिटिश क्रिकेट खिलाड़ी की लुटेरों ने की गोली मारकर हत्या

युवा ब्रिटिश क्रिकेट खिलाड़ी की लुटेरों ने की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद): युवा ब्रिटिश युवा क्रिकेट खिलाड़ी एड्रियन सेंट जॉन की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 22 साल के युवा खिलाड़ी की रविवार को हत्या की गई। एड्रियन लंदन मे स्थिति क्रिस गेल की अकादमी के लिए खेलते थे।

बीबीसी के अनुसार, मंगलवार को एड्रियन अपने दोस्त को लेने के लिए रुके थे तभी उन पर हमला किया गया। लुटेरों ने उन्हें लूटने के बाद उनकी तब हत्या की तब वह वहां से जा रहे थे। गेल ने सोमवार को इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, "बुरी खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। एड्रियन अकादमी के कप्तान थे।"

बीबीसी ने क्रिस गेल की संस्था के कार्यक्रम के प्रबंधक डोनोवान मिलर के हवाले से कहा है, "मेरे लिए इस बात को मानना काफी मुश्किल है। कोई कैसे इतने अच्छे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है।" उन्होंने कहा, "वह चाहते थे कि मैं उनकी कैरेबिया जाने के लिए मदद करूं और उनकी क्रिकेट को आगे बढ़ाऊं।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवा ब्रिटिश क्रिकेटर, एड्रियन सेंट जॉन, गोली मारकर हत्‍या, क्रिस गेल, Young British Cricketer, Adrian St John, Cricketer Shot Dead, Chris Gayle