विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2023

यशस्वी ने साफ किया इरादा, बताया कि यह सुनिश्चित करना पहली अब पहली प्राथमिकता

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने चौथे टी20 में 84 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद खुद को लेकर एक नया नजरिया प्रदान किया है

यशस्वी ने साफ किया इरादा, बताया कि यह सुनिश्चित करना पहली अब पहली प्राथमिकता
लॉडरहिल (अमेरिका):

पहले टेस्ट क्रिकेट और फिर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाले प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal ) ने कहा के यह अभी शुरुआत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह कल के लिए तैयार रहें. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 वर्षीय जायसवाल ने भारत की तरफ से अपने पदार्पण टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जड़ा और फिर अर्धशतक बनाया. जायसवाल को इसके बाद जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए. यह उनका सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल दूसरा मैच था.

"फिलहाल यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या", पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने दिलाया भारत के विशेष क्षेत्र की ओर ध्यान

जायसवाल ने भारत की नौ विकेट से जीत के बाद कहा, ‘यह अभी केवल शुरुआत है. मैं अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं. मैं अपने आज के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार रहूं.' उन्होंने कहा,‘यह अर्धशतक वास्तव में खास है. भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरवशाली क्षण होता है. निश्चित तौर पर इसके पीछे कड़ी मेहनत छुपी होती है. मैं खुशनसीब हूं कि मैं आज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा.'

भारत ने पांच मैच की सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद इशान किशन को शीर्ष क्रम से हटाकर जायसवाल को मौका दिया. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे टी20 मैच में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़कर भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की. पिछला रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था. ऐसे में स्वाभाविक ही यह सवाल पैदा होता है कि क्या यह नए युग की शुरुआत है. जायसवाल ने इस पर विनम्रता से जवाब दिया,‘उन्होंने (रोहित और राहुल) ने जो किया है वह अद्भुत है. वे खेल के दिग्गज हैं. हमें बस वह करने की जरूरत है जो हम कर सकते हैं. हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.'

--- ये भी पढ़ें ---

* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com